Raayan Poster Release: धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रायन’ का पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Raayan Poster Release: धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रायन’ का पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Entertainemnt Desk | Maanas News
Raayan Poster Release: साउथ के सुपरस्टार धनुष ने अपनी 50वीं फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म का नाम रायन है जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी या इससे संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं बताई गई है बस फिल्म का टाइटल क्या होगा इसके बारे में बताया गया है. धनुष के करियर की ये 50वीं फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर इसी साल धमाल मचाएगी और इस फिल्म में उनके लुक को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
कुछ समय पहले धनुष ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था लेकिन उनका फेस रिवील नहीं हुआ था. तब से फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन अब उनका फेस भी रिवील हुआ है और फिल्म का नाम भी बताया गया है. चलिए आपको फिल्म से जुड़ी और बातें बताते हैं.
धनुष की फिल्म रायन का पोस्टर रिलीज
धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म का टाइटल इंस्टाग्राम पर बताते हुए फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में धनुष का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और ये फिल्म भी एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी लग रही है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए धनुष ने सिर्फ ‘रायन’ (Raayan) लिखा है जो फिल्म का नाम है.