Arvind Kejriwal: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल; AAP ने कहा- समन गैर कानूनी, वैधता का मामला अब कोर्ट में

0

Arvind Kejriwal: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल; AAP ने कहा- समन गैर कानूनी, वैधता का मामला अब कोर्ट में

Breaking desk | Maanas News

Arvind Kejriwal did not appear before ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (19 फरवरी 2024) को ED के सामने पेश नहीं होंगे. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा था. AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है. आप ने कहा कि ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है. ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी को बार बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. यह 6वीं बार है, जब केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं हुए हैं.

दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं. इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच में जुटी है. केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक इस मामले में आप के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. ईडी केजरीवाल को बुलाने के लिए 6 समन भेज चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.