Punjab Farmers protest LIVE Updates:दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, धारा 144 लागू | Delhi Kisan Aandolan

0

Punjab Farmers protest LIVE Updates:दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, धारा 144 लागू | Delhi Kisan Aandolan

 

Breaking Desk | Maanas News 

किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली आने की खबर है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको आने से रोकने के लिए खासे इंतजाम किए हैं। दिल्ली के तमाम बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है। झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।

धारा 144 लगा दी गई है

DCP अंकित सिंह ने बताया, “धारा 144 लगा दी गई है। लोगों का समूह में आना, ट्रैक्टर-ट्रॉली लाना या किसी तरह के हथियार लाना प्रतिबंधित है। इसके मद्देनज़र दिल्ली पुलिस की फोर्स, CRPF आदि की व्यवस्था की है.किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को बुलाए गए ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…देश का कानून भी कहता है कि पुलिस की हिरासत में तो गवाह की गवाही भी नहीं मानी जाती

Leave A Reply

Your email address will not be published.