Farmers Protest: New agriculture Law के विरोध में किसान, देखें Haryana और Delhi की Police की तैयारी

0

Farmers Protest: New agriculture Law के विरोध में किसान, देखें Haryana और Delhi की Police की तैयारी

Breaking Desk | Maanas News

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान एक बार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने के मूड में आ गए हैं. किसानों ने 13 फरवरी 2024 को दिल्ली चलो मार्च का ऐलान किया है. केंद्र सरकार बातचीत से समस्या का हल खोजने की बात कह रही है. उधर, खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट है.

मंगलवार को धारा 144 लगाने का ऐलान

खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को 2000 ट्रैक्टरों पर सवार होकर करीब 20,000 किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. पुलिस को आशंका है कि किसानों के आंदोलन के बहाने असामाजिक तत्व भी दिल्ली में घुस सकते हैं. दिल्ली का माहौल खराब कर सकते हैं.

इसको देखते हुए दिल्ली की पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगने वाली सभी सीमाओं पर मंगलवार को धारा 144 लगाने का ऐलान किया है. इस दिन यूपी से ट्रैक्टर, ट्रॉली, ट्रक, बस और कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. 26 जनवरी 2021 को किसानों और दिल्ली में पुलिस के बीच झड़प हुई थी. दिल्ली में एक बार फिर वैसा ही माहौल न बने इसके लिए दिल्ली पुलिस खास तैयारी कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.