PM मोदी NCC कैडेट्स के कार्यक्रम में हुए शामिल; कहा- बेटियों में समाज और देश को बेहतर बनाने की क्षमता होती है

0

PM मोदी NCC कैडेट्स के कार्यक्रम में हुए शामिल; कहा- बेटियों में समाज और देश को बेहतर बनाने की क्षमता होती है

Breaking Desk | Maanas News 

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एनसीसी और एनएसएस कैडेट-स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है. आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है.”

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है आज बेटियों के साहस के गुणगान करने का दिन

पीएम मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है आज बेटियों के साहस, जज्बे और उनकी उपलब्धियों के गुणगान करने का दिन है. बेटियों में समाज और देश को बेहतर बनाने की क्षमता होती है. इतिहास के अलग-अलग दौर में भारत की बेटियों ने अपने फौलदी इरादों और समर्पण की भावना से कई बड़े परिवर्तनों की नींव रखी है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.