Karmma Calling Trailer: रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ का शानदार ट्रेलर आउट, पावरफुल रोल में छा गईं एक्ट्रेस
Karmma Calling Trailer: रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ का शानदार ट्रेलर आउट, पावरफुल रोल में छा गईं एक्ट्रेस
Entertainment Desk | Maanas News
Karmma Calling Trailer: रवीना टंडन 90 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस के लाखों लोग चाहने वाले हैं. लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वह ओटीटी पर धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं. रवीना जल्द ही वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में नजर आएंगी. हाल ही में इसका टीजर सामने आया था, जिसे देखने के बाद ही हर कोई इसकी तारीफ कर रहा था. इस बीच वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो काफी शानदार है.
कर्मा कॉलिंग का ट्रेलर हुआ रिलीज
रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसकी शुरूआत रवीना की शानदार वॉक के साथ होती है. इस दौरान वो बेहद की पावरफुल वुमन के अवतार में नजर आ रही है. इस सीरीज में रवीना इंद्राणी के किरदार हैं जो अपने फेम के लिए कुछ भी कर सकती है.
ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है कि- ना पावर, ना पैसा, ना रुल, इंद्राणी का सामना कोई नहीं कर पाया…क्या होगा जब उसका सामना होगा उसके कर्मा से?