Covid 19 Delhi: दिल्ली में कोरोना की RTPCR जांच शुरू, दो नए मामलों की हुई पुष्टि

0

Covid 19 Delhi: दिल्ली में कोरोना की RTPCR जांच शुरू, दो नए मामलों की हुई पुष्टि

Breaking Desk | Maanas News

देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है. इसे लेकर अब राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की पहचान के लिए RTPCR जांच शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ढाई सौ से 400 तक आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. कल जितने टेस्ट हुए थे, उनमें से कोरोना के दो नए मामले पाए गए हैं. फिलहाल कोरोना के चार-पांच मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी मरीज के कोरोना से मरने की खबर नहीं है.

दिल्ली में आज आए कोरोना के 67 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी मौत नहीं हुई. इसी के साथ, 73 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. राजधानी में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 513 है. दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 10 हजार 974 लोग ठीक हुए हैं जबकि कोरोना से कुल 25 हजार 58 लोगों की मौत हुई है.

एक दिन पहले की बात की जाए तो मंगलवार को कोरोना के 50 नए मामले आए थे जबकि चार मरीजों की इस अवधि में संक्रमण की वजह से मौत हुई थी. दिल्ली में संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही. दिल्ली में गत दस दिनों में पहली बार कोविड-19 से चार मौत दर्ज की गई. इससे पहले 21 जुलाई को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 जुलाई को पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई थी.

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 64,276 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 39,498 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर या सीबीनाट या ट्रूनेट पद्धति से की गई. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोविड-19 के 14,36,451 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 14.10 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 25,058 मरीजों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोविड-19 से मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.