अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती, योगी आदित्यनाथ ने फूल चढ़ाकर राजनीति के ‘अजातशत्रु’ को किया नमन

0

अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती, योगी आदित्यनाथ ने फूल चढ़ाकर राजनीति के ‘अजातशत्रु’ को किया नमन

Breaking Desk | Maanas News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है और इस अवसर पर अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

अटल जी ने अपने शासनकाल में रख दी थी

योगी ने कहा कि यही कारण है कि आज साढ़े 9 साल से मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास और सुशासन के जो नए प्रतिमान स्थापित किए, इसकी आधारशिला श्रद्धेय अटल जी ने अपने शासनकाल में रख दी थी। आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में बीजेपी की सरकारें आयोजित कर रही हैं और अटल जी का स्मरण कर रही हैं। उनके मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर कार्य करने का संकल्प भी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी का यह वर्ष जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत भी है। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में उनका जन्म हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि के रूप में यूपी को चुना ही, साथ-साथ शिक्षा भी उन्होंने यूपी में अर्जित की।

आगरा का बटेश्वर उनकी पैतृक भूमि के रूप में जानी जाती है

योगी ने कहा कि आगरा का बटेश्वर उनकी पैतृक भूमि के रूप में जानी जाती है। इन एक साल के अंदर उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके जीवन के हर एक पक्ष को जिसने समाज को नई दिशा दी है, इसके लिए प्रशासन की दक्षता को बढ़ाने के लिए सरकार नए दिशा में प्रयास करेगी। साथ ही साहित्यिक क्षेत्र में अटल जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए स्कूल से विश्वविद्यालय तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.