2024 चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी के पास नहीं रहेगी यूपी की जिम्मेदारी, सचिन पायलट को बनाया इस राज्य का प्रभारी

0

2024 चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी के पास नहीं रहेगी यूपी की जिम्मेदारी, सचिन पायलट को बनाया इस राज्य का प्रभारी

Breaking Desk | Maanas news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. अब प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. वहीं, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को कुमारी सैलजा की जगह नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. केसी वेणुगोपाल फिलहाल संगठन महासचिव बने रहेंगे. वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

AICC के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे अजय माकन

वहीं, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को कम्युनिकेशन इनचार्ज के लिए महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अजय माकन ऑल इंडिया कांग्रेस समेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को संगठनात्मक पद सौंप दिए हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.