सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट, राहुल बोले- ये मोहब्बत और नफरत के बीच की लड़ाई

0

सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट, राहुल बोले- ये मोहब्बत और नफरत के बीच की लड़ाई

Breaking desk | Maanas News

विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के मामले में विपक्ष अब सड़क पर उतर प्रदर्शन करने के लिए उतर रहे हैं. कल जहां विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला तो वहीं आज इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां मंच पर राहुल गांधी ने कहा, हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है।

राहुल गांधी ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में भयंकर बेरोजगारी है और युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है. मैंने किसी से कहा कि एक काम करो, एक छोटा सा सर्वे करो, किसी भी शहर में चले जाओ और पता करो कि हिंदुस्तान के जो युवा हैं वो मोबाइल पर दिन में कितना घंटा बिताते हैं. ये भी छोटे शहर में पता कराया, मैं हैरान रह गया कि साढ़े सात घंटे युवा एक दिन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, मेल पर यानि सेलफोन पर रहता है. यानि मोदी सरकार में हिंदुस्तान का युवा साढ़े सात घंटे फोन पर रहता है, क्योंकि मोदी जी ने उसे रोजगार नहीं दिया.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.