Ram Mandir Inauguration: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में सोलर एनर्जी से उत्पन्न बिजली रोशन होगा पूरा शहर

0

Ram Mandir Inauguration: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में सोलर एनर्जी से उत्पन्न बिजली रोशन होगा पूरा शहर

National desk | Maanas News

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है, तो वहीं यूपी सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में अब अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सूर्यवंशी राम की नगरी को सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से जगमग किया जाएगा. सरकार 168 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाने जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरा प्लान तैयार कर लिया गया. इसके अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात भी मिल चुकी है, इतना ही नहीं यहां के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का काम किया गया है.

40 मेगावाट का लगाया जाएगा सोलर प्लांट

उन्होंने बताया कि NTPC द्वारा 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इस कार्य को बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 10 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा, उसके बाद कुल मिलाकर 40 मेगावाट का होगा. इसके अलावा शहर की सड़कों पर बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है. साथ अयोध्या जनपद में जो पार्क है वहां पर भी सोलर ट्री लगाई जा रही है. सूर्य कुंड के अलावा शहर के कई पार्कों में सोलर ट्री गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिकतम सोलर लाइट का प्रयोग किया जाए. सोलर लाइट पर्यावरण के लिए नुक

Leave A Reply

Your email address will not be published.