Balarampur Road Accident: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत,18 घायल

0

Balarampur Road Accident: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत,18 घायल

Breaking desk | BTV bharat

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं। बलरामपुर डिपो की बस कल रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए चली थी। सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी ने के लिए निकली। बस में 36 यात्री सवार थे। यात्रियों से भरी रोडवेज बस सुबह तकरीबन 5.30 बजे बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास नेशनल हाइवे पर रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई, जिसमें पचपेड़वा के औरहवा गांव रहने वाला 22 साल का दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी होने आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाला और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल में भेजा। वहीं, हादसे के बाद सुबह बस में कई मृत यात्रियों के फंसे होने का कयास लोग लगाते रहे। सुबह करीब 8:30 बजे घटनास्थल पर क्रेन मंगाई गई। क्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को खाई से निकाला। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.