Bengaluru School Threat: बेंगलुरु के 44 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा गया मेल

0

Bengaluru School Threat: बेंगलुरु के 44 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा गया मेल

Breaking Desk | Maanas News

बेंगलुरु में कम से कम 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी इन स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजी गई है. बसवेश्वरनगर के नेपेल और विद्याशिल्पा समेत सात स्कूलों को और येलहंका इलाके में स्थित अन्य निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. पुलिस ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एहतियात के तौर पर धमकी प्राप्त करने वाले स्कूलों से छात्रों को बाहर निकाला और जांच शुरू की.

पुलिस ने सभी स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने इस बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि कई स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं. शहर को अलर्ट पर रखा गया है. पहले भी हमें ऐसी कॉल्स आती थीं लेकिन जब हमने जांच की तो वो सभी फर्जी कॉल्स निकलीं. हमने हर जगह बम स्क्वॉड भेजे और जांच की गई. कहीं से कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाहें निकलीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.