गोपाल राय बोले- दिल्ली के प्रदूषण में सुधार सख्ती से लागू होंगे GRAP-1 और 2 के निवारक उपाए

0

गोपाल राय बोले- दिल्ली के प्रदूषण में सुधार सख्ती से लागू होंगे GRAP-1 और 2 के निवारक उपाए

Weather Desk | Maanas News

प्रदूषण की स्थिति पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “अब हवा की गति काफी धीमी को गई है जिसके चलते प्रदूषण के स्तर को बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा देखा जा रहा है. GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं लेकिन सभी विभागों को GRAP-1 और GRAP-2 के निवारक उपायों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है.”

हल्की बारिश और हवा चलने के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार दर्ज किया गया

इधर दिल्ली में हल्की बारिश और हवा चलने के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अब कहीं भी ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सवेरे 10 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 259 दर्ज किया, जो कि ‘खराब’ श्रेणी की हवा है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में अस्थिरता थी, जिसे देखते हुए GRAP-3 के नियमों को जारी रखा गया था। इसे कल हटाया गया है, लेकिन अभी भी GRAP-1 और GRAP-2 के नियम लागू रहेंगे, जिनके लगातार कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सचिवालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है। संभावना है कि आगामी दिनों में AQI में उतार और चढ़ाव रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.