दिल्ली में अगले 2-3 दिनों तक प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना, स्पेशल टास्ट फोर्स का हुआ गठन

0

दिल्ली में अगले 2-3 दिनों तक प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना, स्पेशल टास्ट फोर्स का हुआ गठन

Weather Desk | Maanas News

दिल्ली सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में लोग प्रदूषण से परेशान हैं। सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद भी जनता को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जो बताया है उससे लोगों की चिंता थोड़ी और बढ़ सकती है। गोपाल राय ने आज कहा की, “अभी जो स्थिति बन रही है उससे ये संभावना बन रही है कि अगले 2-3 दिनों तक प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।

प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक बुलाई थी। राय ने पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.