SC On Odd-Even: दिल्ली में ऑड-ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये महज दिखावा है

0

SC On Odd-Even: दिल्ली में ऑड-ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये महज दिखावा है

Breaking Desk | Maanas News

दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अदालत ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को तत्काल पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं ऑड-ईवन को लेकर कहा है कि ये महज दिखावा है। वही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, हमने तय किया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जो भी सुझाव और आदेश आएंगे, हम उन्हें शामिल करेंगे। उसी के अनुरूप हम नीति बनाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद सारी जानकारी आपके सामने रखेंगे।”

ऑड-ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इसके बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कौल ने कहा, ‘ सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए वाहनों के लिए ऑड-ईवन जैसी योजनाएं महज दिखावा हैं।’ इससे पहले बीजेपी ने भी कहा था कि वैज्ञानिक तौर पर ऑड-ईवन से प्रदूषण पर लगाम नहीं लगती, ये सरकार का प्रचार करने का तरीका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.