Gold Investment Tips: इस दिवाली फिजिकल ही नहीं, इन तरीकों से भी कर सकते हैं गोल्ड में निवेश, शुद्धता की नहीं रहेगी चिंता!

0

Gold Investment Tips: इस दिवाली फिजिकल ही नहीं, इन तरीकों से भी कर सकते हैं गोल्ड में निवेश, शुद्धता की नहीं रहेगी चिंता!

Buissness Desk | Maanas News

भारत में इस समय त्योहारों की धूम है. धनतेरस और दिवाली के समय लोग खासतौर पर सोने में निवेश करना पसंद करते हैं. इस दिवाली फिजिकल ही नहीं, इन तरीकों से भी कर सकते हैं गोल्ड में निवेश, शुद्धता की नहीं रहेगी चिंता!

Gold Investment Tips for Diwali 2023: धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग गहने खरीदना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आज भी फिजिकल गोल्ड आज भी लोगों को पहली पसंद है.

मगर फिजिकल गोल्ड के साथ शुद्धता और चोरी का डर रहता है. ऐसे में आप गोल्ड में निवेश के लिए कई तरह के ऑप्शन के बारे में सोच सकते हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम लेकर आता रहता है. इस स्कीम में निवेश करके आप निवेश की गई राशि पर ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आरबीआई हर 2 से 3 महीने के अंतराल पर यह स्कीम लॉन्च करता रहता है.

 

गोल्ड ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. यह वह स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत गोल्ड के ऊपर निर्धारित होती है.

गोल्ड फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड है जिसमें निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. गोल्ड फंड्स ते जरिए आप उन कंपनियों में पैसे निवेश कर सकते हैं सोने के भंडार में निवेश करती है. ऐसे में आप इनडायरेक्ट तरीके से सोने के बढ़ते भाव का लाभ ले सकते हैं.

अगर आप 24 कैरेट गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो डिजिटल गोल्ड एक शानदार ऑप्शन है. कई यूपीआई ऐप्स जैसे पेटीएम, फोन पे आदि के जरिए आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

कई बड़ी ज्वैलरी कंपनियां ग्राहकों के लिए गोल्ड सेविंग स्कीम लेकर आती रहती है. इस स्कीम के तहत आप हर महीने एक छोटी राशि निवेश करके सस्ते दामों पर गोल्ड खरीद सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.