दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री के घर ED की छापेमारी, राजकुमार आनंद के 12 ठिकानों पर सर्च कर रही टीम

0

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री के घर ED की छापेमारी, राजकुमार आनंद के 12 ठिकानों पर सर्च कर रही टीम

Breaking Desk | Maanas News

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और AAP नेता राजकुमार आनंद के घर छापा मारा। जांच एजेंसी सुबह 7:30 बजे आनंद के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पहुंची। ED ने आंनद के घर के अलावा एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। आनंद के खिलाफ ये जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आनंद के खिलाफ डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने चार्जशीट दाखिल की है। उन पर अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के अलावा 7 करोड़ रुपये से अधिक की कस्टम चोरी के लिए इंपोर्ट की गलत जानकारी देने का आरोप है।

कौन हैं राजकुमार आनंद:

वहीं, अगर राजकुमार आनंद के बारे में बात करें, तो राजकुमार आनंद साल 2020 में दिल्ली के पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। वह वर्तमान में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण, सहकारिता विभाग, लैंड एंड बिल्डिंग, श्रम मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय जैसे कई विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं। वह राज्य के कैबिनेट मंत्री और भारत में दिल्ली विधानसभा के सदस्य हैं। राजकुमार आनंद पटेल की पत्नी वीना आनंद 2013 में आम आदमी पार्टी से पटेल नगर की पूर्व विधायक रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.