J-K: दिल्ली CM को ED के समन पर बोले उमर अब्दुल्ला- यह सब फेस करने वाले केजरीवाल पहले नेता नहीं

0

J-K: दिल्ली CM को ED के समन पर बोले उमर अब्दुल्ला- यह सब फेस करने वाले केजरीवाल पहले नेता नहीं

Braking Desk | Maanas News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “ऐसी कौन सी विपक्षी पार्टी या ऐसे कौन से नेता हैं, जिन्हें ये समन नहीं आए हैं। इससे पहले भी आए हैं और इसके बाद भी आएंगे। यहां पर राजनीति करने की खासकर विपक्ष में रहने की कीमत चुकानी पड़ती है। आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल पहले नेता नहीं हैं जो इसका सामना करेंगे… उम्मीद करते हैं कि शाम को सवालों का जवाब देने के बाद अरविंद केजरीवाल घर वापस आएंगे।”

इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल 2023 में पूछताछ के लिए बुला चुकी

इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल 2023 में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। वहीं, दूसरी ओर आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच किए जा रहे मामलों पर सोमवार को फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट इस मामले की सुनवाई 6 से 8 महीने में पूरी करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.