Maratha Reservation: हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सरकार हुई सख्त, फडणवीस बोले- ‘आंदोलन में हिंसा बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई होगी’

0

Maratha Reservation: हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सरकार हुई सख्त, फडणवीस बोले- ‘आंदोलन में हिंसा बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई होगी’

Breaking desk | Maanas News

मराठा आरक्षण को लेकर चल रहा शांतिपूर्ण आंदोलन अचानक हिंसक हो गया. सबसे ज्यादा हिंसा महाराष्ट्र के बीड जिले में हुई. बीड जिले में बवाल को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. मराठा आंदोलन के दौरान बीड में हिंसक प्रदर्शनों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘बीड में कल जिस प्रकार की घटना हुई है उसका समर्थन नहीं किया जा सकता.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देर रात में करीब तक एक घंटे तक मराठा आंदोलन से उपजे हालत का जायजा लिया। इस बैठक में प्रदेश भर के कलेक्टर और सभी पुलिस प्रमुख मौजूद रहे। मराठा आंदोलन के दौरान संपत्ति और जान-माल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि हिंसात्मक माहौल होने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.