आज से दिल्ली मेट्रो ट्रेन लगा रही एक्स्ट्रा 40 फेरे, भीड़ से मिलेगी निजात, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला

0

आज से दिल्ली मेट्रो ट्रेन लगा रही एक्स्ट्रा 40 फेरे, भीड़ से मिलेगी निजात, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला

Breaking Desk | Maanas News

Delhi News: दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 2 लागू होने के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि वह बुधवार (25 अक्टूबर) से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोमवार से शुक्रवार) में 40 अतिरिक्त ट्रेन ट्रीप चलाएगी. डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेप-2 चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से अपनाए जा रहे अलग-अलग उपायों के तहत, बुधवार से डीएमआरसी अपने नेटवर्क पर कार्यदिवसों पर 40 अतिरिक्त ट्रेन ट्रीप चलाएगी.

सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने के लिए इसकी योजना बनाई गई

दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने के लिए इसकी योजना बनाई गई है. आमतौर पर, दिल्ली मेट्रो ट्रेनों की ओर से हर दिन 4,300 से अधिक यात्राएं की जाती हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में आने के कारण दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण- 2 लागू किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.