Delhi Sarai Kale Khan Flyover: सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री, यमुनापार से आश्रम जाने वालों को जाम से मिली मुक्ति

0

Delhi Sarai Kale Khan Flyover: सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री, यमुनापार से आश्रम जाने वालों को जाम से मिली मुक्ति

Delhi desk | maanas news

Delhi News: दिल्ली में रविवार से सराय काले खान फ्लाइओवर एक्सटेंशन का काम पूरा होने के बाद पब्लिक के लिए चालू हो गया. अब इस रूट से गुजरने वाले लाखों लोगों को भीषण जाम का पहले की तरह सामना नहीं करना होगा. खासकर आईटीओ और यमुनापार से आने और वापस लाने वालों को भारी ट्रैफिक जाम से आज से मुक्ति मिल गई. सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र में लोगों को सराय काले खान फ्लाइओवर एक्सटेंशन चालू होने से राहत मिली है.

जाम में फंसे बिना गंतव्त तक पहुंचेंगे लोग

दरअसल, सराय काले खां दिल्ली के यातायात के हिसाब से काफी व्यस्त इलाका है, जिस कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब इस फ्लाईओवर की शुरुआत के साथ ही सराय काले खां टी-जंक्शन न केवल सिग्नल फ्री हो गया बल्कि इससे लोगों को यहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी. इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड पर ITO और यमुनापार की तरफ से आश्रम की तरफ जाना आसान हो जाएगा. लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए PWD ने 6 सितंबर 2022 को इसका शिलान्यास किया था. लगभग 643 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 65.55 करोड़ रुपए खर्च का अनुमानित बजट रखा गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में ही पूरा कर लिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.