Gaganyaan Mission: इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च

0

Gaganyaan Mission: इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च

Breaking Desk | Maanas NEWS

एक के बाद एक दो मिशन की सफलता के बाद इसरो ने अपने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की ओर पहला कदम बढ़ा लिया है. आज सुबह 10 बजे इसरो ने मिशन गगनयान की टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक पूरा किया.

हालांकि इस टेस्ट फ्लाइट को दूसरे प्रयास में भेजा गया

हालांकि इस टेस्ट फ्लाइट को दूसरे प्रयास में भेजा गया क्योंकि पहले से निर्धारित लॉन्च को पांच सेंकेड पहले रोक दिया गया था. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने लॉन्च के बाद कहा, “मुझे टीवी-डी1 की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.”

जब स्थगित करना पड़ा था मिशन

इससे पहले इसरो प्रमुख ने लॉन्चिंग टलने पर कहा था कि हम यह पता लगा रहे कि क्या गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट व्हीकल पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो पाए. इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा. लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है. किसी वजह से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च को रोक दिया, हम मैन्युअल रूप से खामियों का विश्लेषण करेंगे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.