दिल्ली में स्टोर रूम में आग लगने से दम घुटकर बुजुर्ग दुकानदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में स्टोर रूम में आग लगने से दम घुटकर बुजुर्ग दुकानदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Breaking Desk | Maanas News
दिल्ली के शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में मोबाइल के स्टोर रूम में आग लगने से दुकानदार की मौत हो गई. दुकान में आग लगने से स्टोर रूम के ऑफिस में बैठे बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई. मौत का कारण आग लगने से दम घुटना बताया जा रहा है. हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को काबू कर लिया.
क्या था पूरा मामला
मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मोबाइल की दुकान है, जबकि पहली मंजिल पर मोबाइल का स्टोर रूम और ऑफिस है. गुरुवार दोपहर तकरीबन 1:40 के आसपास रामस्वरूप ऑफिस में थे. लगभग उसी समय लोगों ने मोबाइल के स्टोररूम से धुंआ और आग की लपटे निकलते हुए देखी. आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. लोगों को जब पता चला कि स्टोर रूम के बगल में बने ऑफिस में रामस्वरूप भी है तो उन्होंने ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने पर दरवाजा तोड़कर आग को काबू किया गया. ऑफिस में जाने पर पता चला कि रामस्वरूप की दम घुटने से मौत हो चुकी है.