नोएडा के यथार्थ अस्पताल पर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों रुपये की टैक्स हेराफेरी का आरोप

0

नोएडा के यथार्थ अस्पताल पर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों रुपये की टैक्स हेराफेरी का आरोप

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक नामी अस्पताल पर आईटी की रेड लगने की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश के बड़े अस्पताल समूहों में से एक यथार्थ अस्पताल पर आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह करीब 5 बजे से छापेमारी शुरू कर दी है। टैक्स की चोरी के मामले में शिकायत के बाद नोएडा के यर्थाथ समूह पर आयकर विभाग अधिकारियों ने छापेमारी की है।

आईटी को लगातार टैक्स में हेर-फेर और अनएकाउंटेंट ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी। दिल्ली यूनिट की आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। यथार्थ अस्पताल का जनपद गौतमबुद्ध नगर में 3 ब्रांच है, जिनमें पहली ब्रांच नोएडा के सेक्टर-110 में है। वहीं दूसरी ब्रांच ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर में है जबकि तीसरी ब्रांच ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख में बनी है। छापेमारी करने पहुंची इनकम डिपार्टमेंट की टीम ने अस्पताल पहुंचकर एडमिन और तमाम बड़े अधिकारियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। यथार्थ हॉस्पिटल पर टैक्स चोरी और करोड़ों रुपए की हेर फेर करने का आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.