लेबनान से सटे बॉर्डर को भी इजरायल ने मिलिट्री जोन घोषित किया, जंग हुई ओर तेज

0

लेबनान से सटे बॉर्डर को भी इजरायल ने मिलिट्री जोन घोषित किया, जंग हुई ओर तेज

Breaking Desk | Maanas NEWS

इजरायल की तोपें लगातार गरज रही हैं और गाजा पट्टी पर बम बरसा रही हैं. इजरायल ने हमास को पूरी तरह मटियामेट करने की तैयारी कर ली है. इजरायल की सेना के चीफ ने एलान कर दिया है कि इस हमले के बाद गाजा का नक्शा बिगड़ जाएगा. इस सबके बीच अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया है. इजरायल ने लेबनान बॉर्डर से सटे मेटुला शहर के इलाके को ‘बंद सैन्य क्षेत्र’ घोषित कर दिया है.

पूरे शहर को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है

आर्मी रेडियो के मुताबिक, पूरे शहर को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है, बल्कि लेबनान सीमा बाड़ के पास के केवल कुछ हिस्सों को ही घोषित किया गया है. यानी इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यदि कोई जबरन इसमें घुसता है तो सेना उसे गोली मार सकती है. बता दें कि हमास के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला कर दिया था. हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है. हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.