Earthquakes in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 4000 लोगों की मौत

0

Earthquakes in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 4000 लोगों की मौत

International Desk | Maanas News 

अफगानिस्तान में शनिवार की दोपहर आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तालिबान की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी इलाके में आए इस भूकंप में अबतक चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसमें 9 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हैं. इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रत 6.3 मापी गई थी.

पश्चिमी अफगानिस्तान में आए भूकंप में चार हजार से अधिक लोग मारे

अधिकारियों ने आज कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में आए भूकंप में चार हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने कहा कि अबतक 20 गांवों के दो हजार घर पूरी तरह ढह चुके हैं. इसमें चार हजार से अधिक मारे गए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न संस्थानों की 35 बचाव टीमों में कुल 1,000 से अधिक बचावकर्मी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य कर रहे हैं. अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने सोमवार को हेरात प्रांत में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए अधिकारियों के एक समूह का नेतृत्व किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.