1 नवंबर से सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS-VI बसों की ही एंट्री, क्या बोले पर्यावरण मंत्री

0

1 नवंबर से सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS-VI बसों की ही एंट्री, क्या बोले पर्यावरण मंत्री

Breaking desk | Maanas News

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने को लेकर सरकार ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। दिल्ली सरकार इस संबंध में राजधानी में डीजल बसों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग कर रही है। इस दिशा में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वाहन प्रदूषण को कम करने को लेकर आज कश्मीरी गेट ISBT में आने वाली डीजल से संबंधित बसों को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने NCR राज्यों से आए बसों के ड्राइवर को जागरूक किया कि आगामी 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक , CNG एवं BS-VI बसें ही आ सकती हैं।

बढ़ रहा गाड़ियों का प्रदूषण

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के प्रदूषण में PM10 की मात्रा घट रही है और PM2.5 की मात्रा बढ़ रही है। यानी गाड़ियों का प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली के अंदर CNG बसें चलती हैं लेकिन दिल्ली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से जो बसें आ रही हैं वह सारी डीजल बसें हैं, उससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है… दिल्ली वाले इलेक्ट्रिक बसें चला रहे हैं लेकिन चारो ओर डीजल बसों का धुआं उड़ रहा है। केंद्र सरकार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार से हमारी मांग है कि पूरे NCR रेंज में डीजल की प्रदूषण पैदा करने वाली बसों को रोका जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.