मुंबई में भारी बारिश के बीच मैनहोल में गिरने से महिला की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज, जांच के आदेश

0

Mumbai Woman Death: मुंबई में बुधवार (25 सितंबर) को भारी बारिश के बीच अंधेरी पूर्व MIDC सीप्ज़ इलाके में खुले नाले में गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पति ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मुंबई नगर निकाय, ठेकेदार पर मामला दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई नगर निकाय ने 45 वर्षीय महिला की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की.

घटना बुधवार रात 9.20 बजे गेट नंबर 1 के पास हुई थी. जानकारी के मुताबिक विमल गायकवाड़ नाम की महिला काम से घर लौट रही थी इसी दौरान सड़क पार करते समय डिवाइडर के मध्य में बने खुले नाले में गिर गई.

मैनहोल का ढक्कन खुला होने से हुई घटना

मुंबई में बुधवार देर शाम से रात तक तेज़ मुसलाधार बारिश हो रही थी. तेज बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाकों में जलजमाव के स्थिति पैदा हो गई थी. जगह जगह मुंबई के कई रास्तों पर पानी भर गया. इस बीच मुंबई में ये दर्दनाक घटना हुई. रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर अंधेरी पूर्व में Seepz कंपनी के सामने नाले का ढक्कन खुला होने के वजह से एक महिला की जान चली गई.

नाले में 70 मीटर आगे तक बह गई महिला

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और बीएमसी के कर्मचारी को मिलते ही टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. नाला गहरा होने के वजह से महिला नाले में बहते हुए 70 मीटर आगे तक बह गई. एक से डेढ़ घंटे का सर्च ऑपरेशन के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने महिला को नाले से बाहर निकाला.

बाद में बुरी तरह से जख्मी महिला को सरकारी कूपर हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला मुंबई के पवई इलाके के रहने वाली बताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.