बांग्लादेश पीएम पद से शेख हसीना के इस्तीफे के साथ दिल्ली के इस इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें वीडियो

0

sheikh Hasina news: Security beefed up at the Bangladesh High Commission in Chanakyapuri बांग्लादेश पीएम पद से शेख हसीना के इस्तीफे के साथ दिल्ली के इस इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें वीडियो

 

Bangladesh Protests: भारी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और मजबूर होकर वो देश छोड़ चुकी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शेख हसीना दिल्ली आ रही हैं और यहां से वो लंदन जा सकती हैं. इस बीच दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के कई जवान बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर तैनात दिखे. मुख्यद्वार के दोनों तरफ बैरिकेड्स भी देखे गए. एक अधिकारी ने बताया कि शेख हसीना के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उतरने की स्थिति में पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी है.

 

बांग्लादेश में अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार (5 अगस्त) को कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी.

सेना प्रमुख की अपील

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है.  पिछले दो दिनों में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

देश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं.

पांच बार प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना

बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 76 वर्षीय बेटी शेख हसीना 2009 से देश की बागडोर संभाल रही थीं. उन्हें जनवरी में हुए आम चुनाव में लगातार चौथी बार चुना गया. वो पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनीं. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने आम चुनाव का बहिष्कार किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.