दिल्ली में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD का आया ताजा अपडेट

0

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत, लगातार 6 दिन बरसेंगे बादल, जानें कब बदलेगा  राजधानी का मौसम | Rain will start in Delhi from June 28, it will rain  continuously for 3

 

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (17 जुलाई) को बारिश हुई, लेकिन फिर भी यह बरसात दिल्लीवासियों को उमस से राहत नहीं दिला पाई. दिल्ली इन दिनों गर्मी और उमस की मार झेल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज (18 जुलाई) को दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं आज यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है. आईएमडी ने कहा कि उसके पूर्वानुमान विभिन्न मॉडल और अन्य मापों के विश्लेषण पर आधारित होते हैं जो कभी-कभी मेल नहीं खाते.

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के ऊपर पूरे हफ्ते बादलों का डेरा रह सकता है और धूप के साथ लुकाछिपी खेल सकता है, लेकिन अच्छी बारिश के आसार कम हैं. आईएमडी ने कहा है कि आज गुरुवार को मध्यम, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन अगले हफ्ते यानी सोमवार को मौसम करवट बदल सकता है और तेज बारिश हो सकती है. तब तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी और यह 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जुलाई और अगस्त दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने हैं, जिनमें सामान्य तौर पर 209.7 मिमी और 233.1 मिमी बारिश होती है. महीने के पहले 15 दिन में यह आधे से काफी कम है. अगले कुछ दिनों तक बारिश हल्की रहने की संभावना है और 21-22 जुलाई 2024 तक इसमें तेजी आने की संभावना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.