Virat Kohli: विराट कोहली 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए उतरेंगे, DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने की पुष्टि

0

Virat Kohli: विराट कोहली 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए उतरेंगे, DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने जानकारी दी है कि विराट कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलेंगे। इस खबर से दिल्ली के क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोहली टीम के साथ हैं और उनका खेलना तय है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य किया है, जिसके तहत विराट कोहली भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच में 131 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में 77 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। कोहली ने यह मुकाम अपनी 330वीं पारी में हासिल कर लिया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 8 जनवरी तक वडोदरा पहुंचेगी। हालांकि विराट कोहली अभ्यास के लिए एक दिन पहले वहां पहुंच सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में ही होगी। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के ये मुकाबले कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले लय हासिल करने का अहम मौका माने जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.