Uttarakhand: दो से तीन दिन में सफल होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह ने बताया पूरा प्लान

0

Uttarakhand: दो से तीन दिन में सफल होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह ने बताया पूरा प्लान

Breaking Desk | Maanas News

उत्तरकाशी के​सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 40 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए अब केंद्र सरकार भी मुस्तैद हो गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू में जुटी सभी टीमों से बातचीत की और मजदूरों के परिजनों से बातचीत कर आश्वासन दिया।

हादसे के पांचवें दिन अमेरिकी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन से पहला पाइप डाला गया है। जिसके बाद अब ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है। इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली।

उत्तरकाशी सुरंग घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है। हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होगा।

इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि इस कार्य को दो-तीन दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.