इवेंट में शामिल ना होने पर तृप्ति डिमरी हुई ट्रोल, पोस्टर्स पर पोती गई कालिख, अब एक्ट्रेस ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

0

Tripti Dimri Statement On Not Attending Jaipur Event: एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पर जयपुर में एक इवेंट में पैसे लेने के बावजूद ना आने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल फिक्की एफएलओ की वुमन एंटरप्रेन्यर ने दावा किया है कि तृप्ति ने 5 लाख रुपये लिए और इवेंट में शामिल नहीं हुईं. वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान जारी कर इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

आरोपों के बाद तृप्ति डिमरी की टीम ने जारी किया बयान
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस को जारी एक बयान में तृप्ति डिमरी की टीम ने कहा, “उनकी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए चल रहे प्रमोशनल कैंपेन के दौरान, तृप्ति डिमरी ने फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सेशन में भाग लेते हुए, अपनी प्रोफेशनल रिस्पॉन्सिबिलिटी का पूरी तरह से सम्मान किया है. गौरतलब है कि उन्होंने ने अपनी प्रमोशनल ड्यूटी से परे किसी भी पर्सनल अपीयरेंस या इवेंट में भाग नहीं लिया या भाग लेने के लिए कमिट नहीं किया है. ये क्लियर करना जरूरी है कि इन एक्टिविटिज में शामिल होने के लिए कोई एडीशनल फीस या पेमेंट स्वीकार नहीं किया गया है.”

इवेंट में शामिल ना होने पर तृप्ति डिमरी हुई ट्रोल, पोस्टर्स पर पोती गई कालिख, अब एक्ट्रेस ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

 

‘मुंह काला करो इसका’
बता दें कि मंगलवार शाम को फिक्की एफएलओ की महिला एंटरप्रेन्योर ने तृप्ति के साथ एक सेशन का आयोजन किया था. हालांकि एक्ट्रेस इवेंट में नहीं आई. इससे समिति नाराज हो गयी. उन्होंने तृप्ति की अपकमिंग फिल्मों का बहिष्कार करने का आह्वान किया. एक महिला ने तृप्ति के पोस्ट पर कालिश पोतते हुए  कहा “मुंह काला करो इसका.”

 

 

वहीं वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ने कहा, ”कोई उनकी फिल्में नहीं देखेगा. वे कमिटमेंट तो करते हैं लेकिन दिखाते नहीं हैं; उन्हें टाइम मैनेजमेंट सीखने की जरूरत है. वह कौन सी बड़ी हस्ती है? उसका नाम तक कोई नहीं जानता. हम यह देखने आये थे कि वह कौन है. अब तक उसे कोई नहीं जानता और यही उसकी जिंदगी है. वह सेलिब्रिटी कहलाने लायक बिल्कुल भी नहीं हैं.”

तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति की लगातार दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. वह राजकुमार राव के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी. इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी. फिलहाल दोनो ही फिल्मों को लेकर काफी बज है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.