अंगूर बेचने को मजबूर हुआ ‘कपिल शर्मा शो’ का ये मशहूर एक्टर! हो गई ऐसी हालत, देखें वीडियो

0

कपिल शर्मा शो का ये फेमस एक्टर विदेश में अंगूर बेचता आया नजर, वीडियो में देखें कैसा हुआ हाल

 

Guess Who: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते है. आम लोगों के साथ ही मशहूर सेलेब्स के वीडियो भी नेटिजंस को खूब पसंद आते है. फिलहाल हम आपसे बात कर रहे हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एक्टर और कॉमेडियन के हालिया वीडियो की.

‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रह चुके एक एक्टर को सड़क किनारे अंगूर बेचता देख फैंस हैरान है. उसकी ऐसी हालत पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सड़क किनारे एक्टर से लोग अंगूर भी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते है कि आखिर ये एक्टर कौन है.

अली असगर का वीडियो वायरल

 

जिस एक्टर और कॉमेडियन की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है अली असगर. अली असगर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कपिल शर्मा के शो से उन्होंने खास और बड़ी पहचान बनाई थी. इसमें उन्होंने तरह-तरह के रोल करके दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन वे ही अली अब सड़क किनारे अंगूर बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

अगर आपको लग रहा है कि सच में अली के ऐसे दिन आ गए है तो आपको बता दें कि असलियत में ऐसा कुछ नहीं है. अली ने ऐसा सिर्फ अपने फैंस और नेटिजंस को एंटरटेन करने के लिए किया है. लेकिन बात जो भी हो सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

अली ने खुद शेयर किया वीडियो

अली असगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें आप उन्हें सड़क किनारे अंगूर बेचते हुए देख सकते हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो सऊदी अरब का हो सकता है. क्योंकि इसमें अली ‘दस रियाल’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. रियाल सऊदी अरब की करेंसी है.

नेटिजंस ने दिए ऐसे रिएक्शन


अंगूर बेचने को मजबूर हुआ 'कपिल शर्मा शो' का ये मशहूर एक्टर! हो गई ऐसी हालत, देखें वीडियो

अली ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, ’10 रियाल, 10 रियाल, थोड़ा खट्टा थोड़ी मीठा.’ उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘कपिल शर्मा से ऊपर जाते अब तुम’.

एक यूजर ने लिखा कि, ‘अली भाई आप ऑल टाइम सुपर है.’ एक यूजर ने लिखा है कि, ‘क्या खिला रहा है? भाई…खाओ थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा.’ एक ने कमेंट किया कि, ‘वाह. बिजनेस शुरू कर दिया बड़े भाई.’ वहीं एक यूजर ने अली से पूछा कि, ‘आप किधर हो अभी सऊदी में?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.