
इस एक्ट्रेस का डेब्यू हुआ था सुपर फ्लॉप, फिर बनीं पति से चार गुना अमीर, अब तलाक को लेकर हैं सुर्खियो में
Actress Flop Debut: बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके पति के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा चल रही है. नेट वर्थ की बात करें तो ये एक्ट्रेस अपने पति से चार गुना अमीर है. अपने दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई और आज भी टॉप की एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 27 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इतने सालों में वो सबसे अमीर इंडियन एक्ट्रेस हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय हैं. ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा था. आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन वो पहले मॉडलिंग करना चाहती थीं. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.
फ्लॉप हुई पहली फिल्म
ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में फिल्म और प्यार हो गया से कदम रखा था. इस फिल्म में वो बॉबी देओल के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी और ऐश्वर्या के करियर को कुछ फायदा नहीं हुआ था. उसके बाद जहां ऐश्वर्या तमिल इंडस्ट्री में छाई हुई थीं वहीं बॉलीवुड में उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उन्हें हम दिल दे चुके सनम से फेम मिला था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
पति से भी हैं अमीर
हम दिल दे चुके सनम के बाद ऐश्वर्या के करियर को पर लग गए थे. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी थीं. अपनी फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से ऐश्वर्या ने करोड़ों की मालिक बन गई थीं. उनकी नेट वर्थ 862 करोड़ है. वो एक ब्रांड के एंडोर्स करने के लिए 6-7 करोड़ लेती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई स्टार्टअप में इनवेस्ट भी किया हुआ है. वहीं अभिषेक बच्चन की नेट वर्थ की बात करें तो ये 280 करोड़ है. दोनों की नेट वर्थ में करीब चार गुने का फर्क है.
बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है. लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं लेकिन दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई है.