The Raja Saab: प्रभास की फिल्म का इस दिन टीजर रिलीज कर सकते हैं मेकर्स, क्रिसमस पर मिलेगा सरप्राइज

0

The Raja Saab Teaser: पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देते हैं. प्रभास ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस साल उनकी कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब एक बार फिर प्रभास कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म द राजा साब अगले साल आने वाली है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है और अब टीजर रिलीज होने वाला है.

द राजा साब को मारुती दसारी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग रामौजी फिल्म सिटी में हो रही है. जहां पर स्पेशल सेट बनाया गया है. प्रभास एक्शन के लिए जाने जाते हैं मगर अब वो एक नया जॉनर ट्राई कर रहे हैं. इसमें वो लोगों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं ये देखना होगा.

इस दिन रिलीज होगा टीजर
ओटीटीप्ले की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने द राजा साब का टीजर रिलीज करने का मन बना लिया है. ये टीजर 24 दिसंबर 2024 को रिलीज होने जा रहा है. उस समय तक फिल्म की शूटिंग काफी हद तक खत्म भी हो चुकी होगी. इसके साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन पूरे जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म में खास वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं.

 

द राजा साब में प्रभास के साथ मालविका मोहन और निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म की खास बात ये है कि प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे. वो एक बूढ़े का किरदार निभाएंगे. जिसका लुक पहले ही आ चुका है. जिसे पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं.

इस तारीख को होगी रिलीज
प्रभास की द राजा साब कई भाषाओं नें रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर मार्च में रिलीज होगा और ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी. ये फिल्म बहुत तगड़े बजट में बनकर तैयार हो रही है. फिल्म का बजट 450 करोड़ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.