Swachh Haryana: गुरुग्राम में मेगा स्वच्छता अभियान, एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक उतरे सड़कों पर, CM नायब सिंह सैनी ने किया शुभारंभ

0

Swachh Haryana: गुरुग्राम में मेगा स्वच्छता अभियान, एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक उतरे सड़कों पर, CM नायब सिंह सैनी ने किया शुभारंभ

गुरुग्राम की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने “हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान – स्वच्छ हरियाणा की पहचान” थीम पर मेगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में राधा स्वामी सत्संग ब्यास, संत निरंकारी मिशन, डेरा सच्चा सौदा सहित कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए।

स्वयंसेवकों ने नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में 46 स्थानों पर सामूहिक श्रमदान कर सफाई की। कई लोग बुधवार रात को ही गुरुग्राम पहुंच गए थे और बाकी सुबह निजी बसों के जरिए शहर आए। इस दौरान जगह-जगह सफाई, कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई का कार्य किया गया। अभियान का उद्देश्य केवल एक दिन की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।

गुरुग्राम वर्तमान में गंभीर कूड़ा संकट से जूझ रहा है। शहर के घरों से रोजाना 1200 टन कूड़ा निकलता है, जिसे बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर भेजा जाता है। लेकिन फिलहाल वहां कचरे के निस्तारण का काम बंद पड़ा है, जिसके कारण करीब 13 लाख टन कचरे का पहाड़ खड़ा हो चुका है। निजी एजेंसियों की लापरवाही और संसाधनों की कमी ने नगर निगम की समस्याओं को और बढ़ा दिया है।

नगर निगम अधिकारी पिछले एक महीने से सफाई व्यवस्था सुधारने में जुटे हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। ऐसे में यह अभियान गुरुग्राम की छवि बदलने और लोगों को सामूहिक प्रयासों से शहर को साफ रखने का संदेश देने के लिए शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयंसेवकों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं, पूरे हरियाणा के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास सफाई रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.