Sikar Train Accident: राजस्थान: सीकर में मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप

0

Sikar Train Accident: राजस्थान: सीकर में मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा-रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे दिल्ली-मुंबई डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पूरी तरह बंद हो गया। रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। रींगस-श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे। क्रेन और भारी मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने का काम रातभर जारी रहा। कुछ डिब्बों में भरे चावल को खाली किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

यह हादसा लगातार दूसरे दिन हुआ है। इससे पहले मंगलवार को बीकानेर से जैसलमेर जा रही मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई थी।

रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। राहत कार्य तेजी से जारी है और ट्रैक पर यातायात जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.