US Tornadoes: अमेरिका में भीषण तूफान से 32 की मौत, कई घायल
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
US Tornadoes: अमेरिका में भीषण तूफान से 32 की मौत, कई घायल
अमेरिका के कई इलाकों में आए भीषण तूफान में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मिसौरी, अर्कांसस, टेक्सास और ओक्लाहोमा राज्यों में हुआ है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अकेले मिसौरी में 12 लोगों की जान चली गई। अर्कांसस के इंडिपेंडेंस काउंटी में तीन लोगों की मौत हुई और आठ अन्य काउंटी में 50 से अधिक लोग घायल हुए। टेक्सास के अमरिलो काउंटी में धूल भरी आंधी के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। ओक्लाहोमा में भी आग लगने की 130 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने मिनेसोटा और दक्षिण डकोटा के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है, जहां 6 इंच तक बर्फ गिरने और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। अर्कांसस की गवर्नर सारा हकबी ने आपदा रिकवरी फंड के तहत 2,50,000 डॉलर जारी किए हैं, जबकि प्रभावित इलाकों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.