Satyendar Jain Case Closed: सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, कोर्ट ने भ्रष्टाचार का केस किया बंद, CBI को नहीं मिले कोई सबूत

0

Satyendar Jain Case Closed: सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, कोर्ट ने भ्रष्टाचार का केस किया बंद, CBI को नहीं मिले कोई सबूत

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को एक बड़ी कानूनी राहत मिली जब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे बहुचर्चित भ्रष्टाचार मामले को सबूतों के अभाव में बंद कर दिया। यह मामला 2019 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज किया गया था, लेकिन चार वर्षों की विस्तृत जांच के बावजूद एजेंसी कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी।

विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विनय सिंह ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए साफ कहा कि जांच एजेंसी भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश या किसी भी तरह के अनुचित लाभ का प्रमाण नहीं दे पाई है। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि केवल शक के आधार पर किसी व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाया जा सकता और मुकदमा चलाने के लिए ठोस व ठहरने योग्य सबूत जरूरी होते हैं।

मामले की पृष्ठभूमि में सत्येंद्र जैन पर आरोप था कि उन्होंने दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री रहते हुए 17 सदस्यों वाली एक सलाहकार समिति का गठन किया था, जिसमें विशेषज्ञों की भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की गई थी। यह भी आरोप लगा कि इस प्रक्रिया में सरकारी नियमों की अनदेखी की गई और पारंपरिक चयन प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ।

हालांकि, चार साल की जांच में CBI ने यह पाया कि भर्ती पारदर्शी ढंग से की गई थी और विभाग की तत्काल आवश्यकताओं के अनुसार पेशेवरों को जोड़ा गया था। CBI की रिपोर्ट के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में कोई अनियमितता या व्यक्तिगत लाभ की मंशा नहीं पाई गई।

कोर्ट ने मामले को बंद करते हुए कहा कि “आरोप और तथ्यों की वर्तमान स्थिति किसी भी आगे की कार्यवाही के लिए पर्याप्त नहीं हैं। कानून की दृष्टि में शक, सबूत का स्थान नहीं ले सकता।”

यह आदेश आम आदमी पार्टी के लिए भी बड़ी राहत की तरह है, क्योंकि पार्टी और खुद सत्येंद्र जैन लंबे समय से इस मामले को राजनीतिक द्वेष की उपज बताते आए हैं। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई नई और ठोस सामग्री सामने आती है, तो CBI इस मामले को फिर से खोलने के लिए स्वतंत्र होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.