Sambhal Bulldozer Action: संभल में कल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई, पूरा ढांचा ध्वस्त
Sambhal Bulldozer Action: संभल में कल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई, पूरा ढांचा ध्वस्त
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एचौड़ा कंबोह में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई की। कल्कि धाम के पास स्थित सार्वजनिक पार्क की 265 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर बनी इस ‘छोटी मस्जिद’ को तहसीलदार के आदेश और नायब तहसीलदार दीपक जुरैल तथा सीओ कुलदीप सिंह की मौजूदगी में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। मस्जिद पर कार्रवाई 15 अक्टूबर को हुई और इस दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही।
प्रशासन ने बताया कि मस्जिद कमेटी को पहले 11 जून को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें जमीन खाली करने के लिए कहा गया था। कमेटी ने कुछ हिस्से को हटाना शुरू किया था, लेकिन पूरी मस्जिद हटाई नहीं गई। इसके बाद 24 सितंबर को तहसीलदार ने बेदखली का आदेश जारी किया और 10 अक्टूबर को मस्जिद को हटाने के लिए एक कमेटी गठित की गई।
सीओ कुलदीप सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश और सरकारी जमीन की सुरक्षा के तहत की गई। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया पहले भी चल रही थी और अब बचे हुए हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अफवाह फैलने या शांति भंग होने की स्थिति न बने।
ध्वस्त होने के बाद मस्जिद का मलबा भी तुरंत हटवाया गया। प्रशासन ने कहा कि यह कार्रवाई सरकारी जमीनों को कब्ज़ामुक्त कराने और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगी।