Rohtak Suicide: रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में आईजी पर गंभीर आरोप

0

Rohtak Suicide: रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में आईजी पर गंभीर आरोप

रोहतक: हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर को लाढौत-धामड़ रोड स्थित खेत में बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने दिवंगत आईजी वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

संदीप लाठर जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे और रोहतक के लाढौत गांव में अपने मामा के घर रह रहे थे। वे रोहतक पुलिस की साइबर सैल में तैनात थे। उनके परिवार ने दिवंगत आईजी वाई पूरन कुमार की पत्नी की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति की जांच की मांग की है।

संदीप कुमार लाठर कौन थे
संदीप लाठर सुखपुरा चौक, रोहतक में मां इंद्रावती, पत्नी संतोष और तीन बच्चों के साथ रहते थे। उनकी बड़ी बेटी प्रतिभा नीट की तैयारी कर रही थी, छोटी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी और बेटा राणू चौथी कक्षा में अध्ययनरत था। वे पांच बहनों में इकलौते भाई थे। उनका परिवार सेवा और त्याग की परंपरा से जुड़ा था। उनके पिता दयानंद पुलिस में इंस्पेक्टर थे, जो रिटायरमेंट से करीब 20 साल पहले रेल यात्रा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गए।

संदीप लाठर ने पुलिस में सेवा करते हुए कई महत्वपूर्ण मामलों में योगदान दिया। वे एडीजीपी वाई पूरन कुमार के गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में भी शामिल थे।

सम्मान और प्रेरणा
संदीप कुमार लाठर को इसी वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा क्राइम ब्रांच में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। उनके दादा भरत सिंह और छोटे दादा ने भी सेना में सेवाएं दी थीं। छोटे दादा ने बर्मा में लड़ाई लड़ी और सात साल जेल में रहकर देश सेवा में योगदान दिया। इन्हीं प्रेरणाओं ने संदीप को पुलिस सेवा चुनने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.