
सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन, झूलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद
सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन, झूलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद
श्री बालाजी रामलीला समिति द्वारा सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा कोर्ट के पास रामलीला का मंचन किया गया है। लोग यहाँ रामलीला देखने के लिए आ रहे है है और लीला का आनंद ले रहे है। यहाँ रामलीला मंचन के साथ ही मेला भी लगा हुआ है ,लोग मेले में अपने परिवार के पास पहुंच रहे है और झूलो का आनंद ले रहे है ,इसके साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों की बात करे तो आप यहाँ अपनी पसंद का लज़ीज़ खाना भी यहाँ खा सकते है। आप यहाँ एलएस कैटरर्स चांदनी चौक वालो के यहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते है एलएस कैटरर्स के ओनर संदीप भदोरिया ने बातचीत में बताया की हमारे यहाँ शुद्ध देशी घी से व्यंजन पकाये जाते है साथ ही साफ सफाई का ख़ास ख्याल रखा जाता है। लोग यहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने आ रहे है। वही लोगो ने भी एलएस कैटरर्स के खाने की जमकर तारीफ़ की।