राजस्थान: 220 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई मासूम चेतना, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

0

Kotputli Borwell Update: राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी में गिरी तीन साल की मासूम चेतना जिंदगी की जंग हार गई. बुधवार (1 जनवरी) को 220 घंटे बाद बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां चेतना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है.

दरअसल, 23 दिसंबर को राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में तीन साल की चेतना बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद से लगातार बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं थी.

दस दिन तक चला ऑपरेशन
तीन साल की चेतना को बचाने की तमाम कोशिशें की गईं. 10 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन बच्ची को नहीं बचाा जा सका. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के कई जवान शामिल थे. साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के भी कई कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात रहे. इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

‘पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा’
चिकित्सा अधिकारी चैतन्य रावत ने बताया कि बच्ची के लिए अस्पताल में अलग से बेड तैयार किया गया था, चेतना को यहां लाते ही हमारे डॉक्टरों ने एग्जामिन किया लेकिन बच्ची जीवित नहीं थी. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर बच्ची चेतना का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद ही ये पचा चलेगा कि मासूम की मौत कब हुई होगी. इसके लिए तीन डॉक्टर्स की टीम का गठन किया गया है.

बता दें कि ये दूसरा मौका है जब एक महीने में राजस्थान में दूसरे मासूम की बोरवेल में गिरने से जान गई है. इससे पहले दौसा के रहने वाले पांच साल के आर्यन की भी बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.