Paris Olympics 2024: अस्थमा, एलर्जी और डिप्रेशन… लेकिन नहीं मानी हार, रफ्तार के सौदागर ने जीता गोल्ड

0

American Athletes Noah Lyles Win Gold Medal In Mens 100 Meter Race Paris Olympics 2024 Latest Sports News Paris Olympics 2024: अस्थमा, एलर्जी और डिप्रेशन... लेकिन नहीं मानी हार, रफ्तार के सौदागर ने जीता गोल्ड

 

Who Is Noah Lyles: पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका के स्टार एथलीट नोआह लायल्स ने मेंस 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया है. साथ ही नोआह लायल्स मेंस 100 मीटर दौड़ जीतने वाले दूसरे अमेरिकन एथलीट भी बन गए हैं. लेकिन इस जीत के बाद उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया है. नोआह लायल्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है- मुझे अस्थमा, एलर्जी, डिस्लेक्सिया, एडीडी, एंजाइटी और डिप्रेशन है, लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि आपके पास क्या है. ये सभी आपको डिफाइन नहीं कर सकता है कि आप क्या बन सकते हैं. ये मैंने किया है, तो आप क्यों नहीं कर सकते हैं.

इससे पहले नोआह लायल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस 100 मीटर और 200 मीटर रेस जीत चुके हैं. वहीं, अब पेरिस ओलंपिक में नोआह लायल्स ने 100 मीटर रेस में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी 100 मीटर रेस में 9.784 सेकेंड में पूरी की. जबकि जमैका के थॉम्पसन ने 9.789 सेकेंड का वक्त लिया. इस तरह दोनों एथलीटों के बीच काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला.

 

नोआह लायल्स महज 0.005 सेकेंड से रेस को जीतने में कामयाब रहे. इस तरह नोआह लायल्स ओलंपिक इतिहास के मेंस 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले अमेरिकी एथलीट बने. जमैका के थॉम्पसन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान पर केर्ली ने 9.810 सेकेंड पर रेस को खत्म किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस रेस में 7 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. लेकिन नोआह लायल्स ने तमाम चुनौतियों के बावजूद गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.