Pakistan Blast: इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर सुसाइड अटैक, कार धमाके में 12 की मौत

0

Pakistan Blast: इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर सुसाइड अटैक, कार धमाके में 12 की मौत

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिला अदालत के बाहर बड़ा सुसाइड हमला हुआ। धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट उस समय हुआ जब कोर्ट परिसर में भारी भीड़ और ट्रैफिक मौजूद था। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का क्षेत्र अफरातफरी में डूब गया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाका कार में किया गया था, जो कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी थी। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सुरक्षा बल और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर तैनात हैं और विस्फोट के कारण और संभावित लापरवाही की जांच कर रही हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का संकेत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल सीमा या बलूचिस्तान का मामला नहीं है, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए खतरा है।

घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी कोर्ट गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.