
Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी चौथी फ्लाइट, 274 लोगों को रेस्क्यू किया गया
Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी चौथी फ्लाइट, 274 लोगों को रेस्क्यू किया गया
National desk | Maanas News
इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इस निकासी ऑपरेशन के तहत अब भारतीयों का चौथा बेड़ा दिल्ली पहुंच गया है. 274 नागरिकों को लेकर एक स्पेशल विमान दिल्ली पहुंचा है. सभी लोगों के स्वागत के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और सभी लोगों का स्वागत किया. भारतीय नागरिकों के चौथे बैच में 274 नागरिक शामिल रहे.
इजरायल में कितने भारतीय
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि सरकार का मुख्य ध्यान वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को वापस लाना है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान उन भारतीयों को वापस लाने पर है जो इज़राइल से बाहर आना चाहते हैं. वहां छात्रों सहित 18 हजार भारतीय हैं. सरकार ने युद्धग्रस्त इज़राइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है.