वन नेशन, वन इलेक्शन: व्हिप के बावजूद वोटिंग से गैरहाजिर रहे 20 से ज्यादा BJP सांसद, पार्टी ने कर ली नोटिस भेजने की तैयारी

0

Parliament Winter Session: संसद में आज मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा था. इसके बावजूद 20 से ज्यादा सांसद अनुपस्थित रहे. अब बीजेपी उनसे जवाब तलब करेगी. व्हिप जारी होने के बाद भी गैरहाजिरी से पार्टी नाराज है. वोटिंग के समय सांसद मौजूद नहीं थे.

इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. कानून मंत्री ने लोकसभा में संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करने का प्रस्ताव रखा, चर्चा के शुरुआती दौर के बाद, विपक्ष ने वोट विभाजन की मांग की. इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया. विधेयक पेश किए जाने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने तीखे हमले किए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.