महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर महामंडलेश्वर बोले- ‘अगर कृपा ना करते तो हमारा…’

0
Ghaziabad News: गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें कुंभ में इस्तेमाल हो रही 54 बीघा जमीन को वफ्फ बोर्ड का बताया गया है. साथ ही कहा गया कि मुसलमानों में बड़ा दिल दिखाया है. यति ने कहा कि हमने बड़ा दिल पाकिस्तान बांग्लादेश और कश्मीर में देखा है जहां हमारे हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है.

गाजियाबाद में श्रीपंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर बोले कि इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है की 54 बीघा जमीन वफ्फ बोर्ड की है, जिस पर महाकुंभ आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाया कि वहां वह कुंभ का मेला होना दे रहे हैं. अब वह चाहते हैं कि अखाड़ा परिषद, साधु और संत बड़ा दिल दिखाएं और कुंभ में मुसलमान को प्रवेश दे.

इस पर तंज कसते हुए श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा, ‘मैं मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बड़ा आभार व्यक्त करता हूं कि उनकी कृपा से हमारा महाकुंभ आयोजित हो रहा है. अगर मुसलमान कृपा ना करते तो हमारा महाकुंभ आयोजित ही ना होता. जहां-जहां मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाया है जैसे पाकिस्तान जो हमारे करोड़ हिंदू भाइयों को खा गया. हमने बांग्लादेश में मुसलमान का बड़ा दिल देखा है, जहां रोज हमारे लोगों की हत्या हो रही है. हमारे मठ मंदिर तोड़े जा रहे हैं. बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है.’

कश्मीर में आपकी जनसंख्या हमसे ज्यादा हो गई तो हमने मौलाना आपका बड़ा दिल कश्मीर में देखा. हमने आपका बड़ा दिल मिडल ईस्ट की जंग में देखा है. जब एक देश से मुसलमान रिफ्यूजी होकर भागते हैं तो वह किसी भी मुस्लिम देश में नहीं जाते क्योंकि कोई भी मुसलमान देश किसी भी मुसलमान को सहारा नहीं देते. हमने अमेरिका में आपका बड़ा दिल देखा जहां निर्दोष लोग न्यू ईयर मना रहे थे और आपके ही एक भाई ने ट्रक चढ़ा कर लोगों की हत्या की. हमने जर्मनी में भी आपका बड़ा दिल देखा जहां आपने एक व्यक्ति को बुरा लगा कि वह क्रिसमस मना रहे हैं तो उसने पता नहीं कितने लोगों की हत्या कर दी. अगर योगी यूपी के मुख्यमंत्री नहीं होते तो शायद यह 54 बीघा के कागज दिखाकर कुंभ को भी रोक देते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.